बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार में बुधवार को एक पागल कुत्ते ने करीब दो दर्जनों को लोगों को काटा। इससे बाजार में भय का माहौल बन गया। जख्मी बृजपुर गांव के वीरेश प्रसाद, छोटू कुमार, साहसराय के केदार चौधरी, दयानगर के कारू कुमार, नूरसराय के सोनू कुमार, पप्पू, राजीव रंजन, रीता देवी, राज मिलन गुप्ता, विवेक कुमार, मोहन कुमार, मनोज कुमार, सलोनी कुमारी, दयानगर के शंभू कुमार, राजेश कुमार, चरुईपर के प्रियव्रत शर्मा, खेमन बिगहा के राजेन्द्र प्रसाद, बुधौल के सत्यम कुमार, नोनौरा की खुशी कुमारी, विरनावां के जलेश्वर मांझी, नूरसराय के दिनेश पासवान को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी को रेबीज का इंजेक्शन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...