बिहारशरीफ, मार्च 4 -- नूरसराय में खुला राज्य का तीसरा और जिले का पहला किसान पुस्तकालय पुस्तकालय से मिलेंगी आधुनिक खेती की नई तकनीकों की जानकारियां सोशल मीडिया की भ्रामक जानकारियों से बचेंगे किसान, सही ज्ञान लेकर खेती को बनाएंगे लाभकर किसानों के लिए वरदान साबित होगा पुस्तकालय, गांव में ही मिलेगा शोध आधारित ज्ञान फोटो: 4 नूरसराय 01: नूरसराय के धरमपुर में मंगलवार को किसान पुस्तकालय का उद्घाटन करते डॉ. शंकर कुमार सन्याल व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के धरमपुर गांव में राज्य का तीसरा और जिले का पहला किसान पुस्तकालय खुला। उद्घाटन हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार सन्याल ने किया। पुस्तकालय शुरू होने से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई। डॉ. शंकर सन्याल ने कहा कि डिजिटल युग में किताबों से दूरी बढ़ती जा रही है। इसका सबसे बड...