बिहारशरीफ, फरवरी 10 -- नूरसराय में अखंड-कीर्तन की शुरुआत से पहले निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो : 10 नूरसराय 02 : नूरसराय में सोमवार को कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के अंधना-बेलदारी गांव स्थित देवी स्थान में शुरू होने वाले अखंड-कीर्तन को लेकर सोमवार को ग्रामीण महिलाएं व कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। फतुहा के त्रिवेणी घाट से लाये गये गंगाजल को कलश में भरकर कन्याओं व महिलाओं ने अपने सिर पर रखकर भक्ति गीतों पर झूमते हुए कलश शोभा यात्रा में जयकारे लगातीं दवी स्थान पहुंचीं। शोभा यात्रा नूरसराय प्रखंड कार्यालय देवी स्थान से शुरू होकर अंधना मोड़ के रास्ते अंधना गांव, नया टोला होते हुए बेलदारी गांव का भ्रमण करते हुए फिर से देवी स्थान पहुंची। यात्रा में जय माता दी के नारों से नूरसराय सहित...