बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना की टॉप टेन सूची में शामिल अपराधी प्रह्लाद नगर निवासी बिन्नू यादव के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पटना जिले के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा मोड़ पर छापेमारी कर उसे पकड़ा। गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास नूरसराय और थरथरी थानों में दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में दारोगा संजीव कुमार, सुमन सौरभ सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...