बिहारशरीफ, अक्टूबर 7 -- नूरसराय के कुंडी गांव में मिला कालाजार का रोगी ठीक हो चुके मरीज दोबारा आ सकते हैं इसकी चपेट में इलाज कराने पर मिलती है क्षतिपूर्ति राशि बिहारशरीफ/नूरसराय, निज संवाददाता। इस वर्ष नूरसराय प्रखंड के कुंडी गांव में कालाजार का नया रोगी मिला है। उसका इलाज किया गया। टीम उस गांव पर नजर बनाए हुए है। वहां के आशा कार्यकर्ता को इसपर विशेष नजर रखने को कहा गया है। वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी विक्रम कुमार रजक ने बताया कि 2024 में नालंदा जिला में कालाजार का एक भी मामला नहीं मिला था। जबकि, 2023 में कालाजार के पांच रोगी मिले थे। इससे प्रभावित नूरसराय, इस्लामपुर, हिलसा और अस्थावां प्रखंड के पांच गांवों को चिह्नित कर दवा का छिड़काव कराया गया था। आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने कहा इस बीमारी की खास बात है कि इ...