बिहारशरीफ, जून 17 -- नूरसराय उद्यान महाविद्यालय में बनेगी राष्ट्रीय स्तर की लैब बिहार कृषि विश्वविद्यालय की टीम ने मंगलवार को किया निरीक्षण सभी प्रयोगशालाओं को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने की घोषणा बीएयू सबौर को नैक 'ए ग्रेड मिलने के बाद मनाया गया उत्कृष्टता का उत्सव छह सदस्यीय टीम ने कॉलेज परिसर, शोध कार्यों, क्लासरूम और लैब का निरीक्षण किया फोटो: 17 नूरसराय 01: नूरसराय स्थित उद्यान महाविद्यालय में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते बीएयू के कृषि अधिष्ठाता डॉ. अजय साह व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। नालंदा उद्यान महाविद्यालय नूरसराय को राष्ट्रीय स्तर पर एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां की सभी प्रयोगशालाओं (लैब) को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया गया है। घोषणा मंगलवार को...