हापुड़, फरवरी 18 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में आपसी रंजिश में दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गया। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि बताया कि रविवार देर रात गांव नूरपुर से सूचना मिली थी कि गांव नूरपुर में देवेश व हितेश व प्रिंस, तरुण का सौरभ का आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे व तमंचे लेकर आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई और गांव में अफरातफरी मच गई। करीब आधा घंटे तक गांव में अफरा तफरी मची रही। काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। जांच म...