बरेली, जुलाई 11 -- आंवला। आंवला थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में शुक्रवार सुबह मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से प्रधान पति समेत 12 लोग घायल हुए। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। नूरपुर गांव के प्रथम पक्ष की पीड़ित किरन देवी पत्नी नत्थू सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर पर थी। इसी दौरान विपक्षी हाथों में लाठी, डंडे आदि लेकर आ गए और गालीगलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर उन्होंने उनके परिजनों पर हमला बोल दिया। मारपीट में वर्तमान प्रधान पति राजीव कुमार, किरन देवी, हिमांशु, आशुतोष, विशाल चौहान और विष्णु पाल घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के अजीतपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को विपक्षीगण लाठी, डंडे लेकर आ गए थे और दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसकी तहर...