बिजनौर, मई 1 -- सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के रामलीला मैदान में शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में नगर सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। मंगलवार को शांति कुंज शक्ति पीठ से विधिवत कलश यात्रा पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। मंत्रोच्चार के बीच 51 कलशों की कथा स्थल पर स्थापना की गई। कथावाचक आचार्य शिवांशु महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के प्रारम्भ में महातम, दुन्धकारी की कथा का प्रसंग सुनाया। प्रसंग को सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथा पंडाल में भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य सभी कष्टों से मुक्त हो जाता है। कलयुग में मनुष्य प्रभु के नाम का सुमरन कर भव सागर पार हो जाता है। भागवत कथा में ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान, कुलदीप गुप्ता, पूजा अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, स्पर्श ग...