बिजनौर, अगस्त 6 -- नूरपुर। लगातार बारिश से मंडी समिति में जलभराव के कारण सब्जी व फलो के थोक ब्यापारीयों मंडी समिति के बाहर सड़क किनारे नीलामी की फड़ लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। विगत तीन दिनों से लगातार बारिश होने के कारण मंडी समिति परिसर जलमग्न हो गया है। मंडी समिति परिसर में ढाई फीट से अधिक जलभराव है। नीलामी चबूतरा भी पानी मे डूब गया। आढ़तियों की मंडी में स्थित दुकानों में भी पानी भर गया है। अतिवृष्टि से जलभराव के कारण सब्जी एवं फलो आदि के थोक आढ़ती भी मंडी समिति के बाहर सड़क किनारे फड़ लगाकर अपने उत्पादों की नीलामी कर रहे हैं। थोक ब्यापारी/आडती असगर अली, मोहम्मद आजम, शमशेर आलम, सईद शाह, नसीम अहमद, लोकेश भुईयार, राजेश सैनी, चन्दरप्रकाश सैनी, नरेन्द्र सिहं, राजू तोमर, अव्दुलसलाम, बेगराज सैनी, जाकिर, हाफिज नसीरुद्दीन एवं संजय आदि का कहना है क...