हापुड़, फरवरी 18 -- थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर में महिला के चोरी-छिपे पड़ोसी युवक से बात करने को लेकर रविवार देर रात दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया था। दोनों ओर से हुई फायरिंग से अफरातफरी मच गई थी। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय गुप्ता ने बताया कि रविवार देर रात गांव नूरपुर में एक पक्ष के देवेश, हितेश, प्रिंस व तरुण का का दूसरे पक्ष के सौरभ के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कई राउंड फायरिंग भी की। करीब आधे घंटे तक हुए विवाद व फायरिंग के चलते ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मामले की जांच करने पर पता चला था कि एक पक्ष की महिला दूसरे पक्ष के युवक से चोरी-छिपे मोबाइल फोन पर बात करती थी। इस...