बदायूं, अगस्त 27 -- थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव में मंगलवार सुबह एक दिव्यांग युवक की घर में बिजली का तार ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर पर हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम न कराकर अंतिम संस्कार कर दिया। गांव के रहने वाले राहुल मौर्य 24 वर्ष पुत्र किशनपाल एक हाथ और एक पैर से दिव्यांग था, इसके बावजूद घर का कामकाज खुद करता था। सुबह तार ठीक करते समय अचानक करंट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और मोहल्लेवासी मृतक का अंतिम संस्कार शाम को कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...