बिजनौर, जून 25 -- नूरपुर। मुहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर थाने में आयोजित शांति समिति व ताजियेदारो की बैठक में एसडीएम एवं सीओ चांदपुर ने आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए। मंगलवार की शाम को थाना प्रांगण में संभ्रांत व्यक्तियों एवं मुहर्रम के ताजियेदारो की एक बैठक आयोजित की गई। एसडीएम चांदपुर नितिन तैवतिया ने कहा कि ताजिये परंपरागत रूट से ही निकालेऔर किसी नई परंपरा को जन्म न दें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस अवसर पर धारदार हथियारों का प्रदर्शन न करें और ताजिये 12 फीट से ज्यादा ऊंचे न हों। कावड़ यात्रा को लेकर उन्होंने गाइड लाइन का पालन करने व मुख्य सड़क किनारे मांसाहारी होटल बंद रखने, कूड़ा कचरे को डिस्पोजल करने व सड़क किनारे से भाँग के पेड़ काटवाये जाने के निर्देश दिये। बैठक मे पुलिस क्षेत्राधिकारी देश दीपक थाना प्रभारी जय भगवान सिंह गणमान्य नागरिक मौजूद...