हापुड़, दिसम्बर 5 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में 16 नवंबर की रविवार रात को हुए दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान मारपीट व फायरिंग में आठ लोग घायल हो गए थे। जिसमें से गंभीर रूप से एक घायल की दिल्ली के एम्स अस्पताल में उचार के दौरान मौत हो गई । युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से नौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तमंचे बरामद कर लिए थे। दोनों पक्ष गांव के होने के कारण तभी से गांव में पुलिस बल तैनात है। ग्राम प्रधान और जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर को इस घटना की साजिश रचने का आरोप बताया गया था। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। गांव नूरपुर निवासी सुंदर ने मुकदमा दर्ज...