बिजनौर, मार्च 8 -- बिजनौर। गाजियाबाद में रहकर पीसीएस की तैयारी कर रहे नूरपुर के 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। तीन बहनों के इकलौते भाई ने कुछ दी पहले ही पीसीएस की प्राथमिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी। मोहल्ला शहीदनगर नगर निवासी सेवानिवृत शिक्षक बलराम सिंह ने बताया कि उनके 24 वर्षीय बेटे कुशाग्र ने पीसीएस प्री की परीक्षा पास की थी। वह गाजियाबाद में रहकर मुख्य परीक्षा के लिए दिल्ली में कोचिंग कर रहा था। गुरुवार को उन्हें बेटे की मौत की सूचना मिली। इस पर परिवार में शोक छा गया। पिता व रिश्तेदार दिल्ली चले गए। दोपहर करोलबाग थाने पहुंचकर पता लगा कि उनके बेटे कुशाग्र को करोलबाग दिल्ली में रह रहे उसके दोस्तों ने बुलाया था। उन्हीं के कमरे पर रात में उसकी संदिग्ध परिस्थिति में हालात बिगड़ गई। दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्...