बिजनौर, जून 26 -- क्षेत्र के गांव टंडेरा में कर्ज से दबे दम्पति व उनकी दो पुत्रियों ने एक साथ विषैला पदार्थ खा लिया। सभी को सीएचसी से चिंताजनक हालात में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गुरुवार सुबह गांव टंडेरा में पुखराज प्रजापति 52 वर्ष, उसकी पत्नी रामसिया 50 वर्ष, पुत्री सीतो 19 वर्ष व अनिता 17 वर्ष ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। इस दौरान उनका पुत्र सचिन बाहर मजदूरी करने गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के दौरान दम्पति ने प्रभारी निरीक्षक को बताया कि कर्ज के बोझ के कारण उन्हें यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा। सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद चारों पीड़ितों को चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...