भागलपुर, जनवरी 4 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र की नूरपुर पंचायत के गणेशीबाग में शुक्रवार अहले सुबह चोरों ने बंद घर के पिछले दीवार को फांदकर घर के अंदर कमरे का ताला तोड़कर सामानों की चोरी कर ली। पीड़ित घर मालिक गणेश रजक ने बताया कि कमरे में रखा एक इन्वर्टर, दो बैटरी, मिक्सर मशीन सहित किचन का सारे सामान चोर ले गए। घटना की लिखित शिकायत उन्होंने मधुसूदनपुर थाने में की गई है। थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि चोरों की पहचान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर सामान बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...