मेरठ, जून 10 -- नूरनगर में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम का भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर ने ग्रामीणों के साथ विरोध किया। टीम और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक गुई। इसके बाद मीटर लगाने का कार्य कर रही कंपनी के कर्मचारी कुछ जगह मीटर लगाकर वापस लौट गए। गांव में कुछ लोग सर्वे के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे थे। गांव के किसानों और मजदूरों से पवन गुर्जर ने बात की तो पता चला कि लोगों को डरा धमका कर जबरदस्ती मीटर लगाए जा रहे हैं और कहां जा रहा है कि अगर स्मार्ट मीटर नहीं लगवाओगे तो आठ हजार रुपये जुर्माना देना होगा। चेतावनी दी कि यदि दो दिन के अन्दर गांव में लगाए गए मीटर को उखाड़ कर बिजलीघर में बिजली कर्मचारी नहीं ले गए तो ग्रामीण के साथ मिलकर वह मीटरों को उखाड़ कर नजदीकी बिजली घर में जमा करा देंगे। किसी भी सूरत में जबरद...