नई दिल्ली, जनवरी 14 -- कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन ने उदयपुर में ग्रैंड शादी के बाद मुंबई में अपने यार दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था। अपने रिसेप्शन में नूपुर ने लाल रंग का स्टाइलिश लहंगा स्टाइल ड्रेस कैरी किया था तो उनके पति स्टेबिन ब्लैक जरीदार शेरवानी में पोज देते दिखे। इसके अलावा फिल्म और टीवी की दुनिया से कई सेलिब्रिटी शादी के रिसेप्शन में पहुंचे और शादीशुदा जोड़ी को बधाई दी। नूपुर और स्टेबिन के सबसे खास पल में टीवी एक्ट्रेस हिना खान, ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे, अभिषेक बजाज समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे। दिशा पाटनी और मौनी रॉय, रकुल प्रीत सिंह समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स भी नजर आए।नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन में सलमान ने लगाए चार चांद नूपुर और स्टेबिन की शादी के रिसेप्शन में सलमान खान भी पहुंचे। सेनन परि...