नई दिल्ली, फरवरी 21 -- दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिल गई है। गुरुवार को रेखा गुप्ता ने पद की शपथ ली। अब इस मौके पर बधाई देने वालों में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भी बधाई दी है। साथ ही उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह सीएम गुप्ता के साथ नजर आ रही हैं। एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा ने शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। शर्मा ने लिखा, 'बड़ी बहन श्रीमती रेखा गुप्ता दीदी को दिल्ली की मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर ढेरों शुभकामनाएं। संगठन में अपनी कर्मठता, कार्यकुशलता व सरल स्वभाव से सभी की प्रिय बहन दिल्ली को चहुंमुखी विकास, नई दिशा व ऊंचाइयों से संवारे ऐसी मनोकामना है। आप को हर पटल पर सफलता प्राप्त हो ऐसी प्रभु से प्रार्थना है।'दिल्ली चुनाव के ...