कानपुर, मार्च 8 -- कानपुर। मनरेगा योजना के तहत नून नदी का कायाकल्प कराने के लिए हो रहे कामों का निरीक्षण करने पहुंचीं सीडीओ दीक्षा जैन को शुक्रवार को कई खामियां मिलीं। चौबेपुर के इंदलपुर गांव में नदी किनारे राख का बड़ा ढेर मिला। ग्रामीणों ने बताया कि करीब के गांव दुबियाना में दुग्ध उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री में ब्वॉयलर की राखी डाली यहीं डाली जाती है। इस पर सीडीओ ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से फैक्ट्री को नोटिस जारी करने को कहा। नदी में गंदा पानी प्रवाहित करने वाली तीन कत्था फैक्ट्रियों की शिकायत मिलने पर जांच करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने अफसरों को बताया, गंदा पानी नदी में प्रवाहित होने से मछलियां मर रही हैं। सीडीओ ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिए कि अगर शिकायत सही मिले तो कत्था फैक्ट्रियों और दुग्ध उत्पाद ...