धनबाद, फरवरी 14 -- चासनाला। सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनुडीह मोड़ के समीप गुरुवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से लाठी डंडे का प्रयोग किया गया। जिसमें आधा दर्जन चोटिल हो गए। पानी बिक्रेता शशिकांत पाण्डेय उनके पुत्र आकाश पांडेय गंभीर रूप से घायल है। घायलों को चासनाला सीएचसी लाया गया। जहां से दोनों को एसएनएमसीएच रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक किसी ने घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...