धनबाद, जनवरी 28 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह बस्ती में रविवार को नाली में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष से महिला सहित छह लोग घायल हो गए। जिसमें पारो देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वह धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाजरत है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए सुदामडीह पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मनोज साव ने कहा है कि वह अपने कार्य से जा रहा था। तभी देखा कि लीकेज पाईप से बह रहे पानी को नाली में जाने से रोकने को लेकर अनिता देवी ने पत्थर व मिट्टी देकर मेड़ बना दिया था। जब पड़ोस के लोगों ने मेड़ हटाने को कहा तो वह भड़क गई। पुरानी रंजिश को लेकर एक साजिश के तहत अनिता, उसके पुत्र विशाल, विवेक, पुत्री छोटी एवं नंदनी ने लाठी से हमला कर दिया बीच-बचाव ...