धनबाद, सितम्बर 29 -- चासनाला, प्रतिनिधि। संघ शताब्दी वर्ष पर नुनूडीह नगर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने श्री विजयादशमी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने पथ संचलन निकाला गया। जिसमें छोटे- बड़े स्वयंसेवक परंपरागत गणवेश में अनुशासन व शिस्त का परिचय देते हुए नगर भ्रमण किए। वाहन पर सुसज्जित भारत माता की भव्य तस्वीर और जाग रहा है जन गण मन, निश्चित होगा परिवर्तन का उद्घोष पूरे नगर में गूंजता रहा। व्क्ताओं ने कहा कि समाज के हर वर्ग का यह कर्तव्य है कि वह राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए सशक्त व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे। कार्यक्रम में नगरभर से समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी रही। बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर उत्सव को सफल व ऐतिहासिक बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...