अररिया, नवम्बर 13 -- सिकटी/ कुर्साकांटा, हिटी सिकटी विस क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं नूना व बकरा नदी से हर वर्ष आने वाली बाढ़ का तांडव है। यहां प्रत्येक साल नूना व बकरा नदी इलाके के किसानों की व्यापक क्षति पहंुचाती है। नेपाल मे हुई बारिश व नेपाल जलग्रहण क्षेत्र के एक मुस्त छोड़े गये पानी से खेत मे लगे फसल के अलावे घर-द्वार को भी डूबा देती है। सिकटिया पंचायत के ततमा टोली के निकट बरजान नदी पर आरसीसी पूल नहीं रहने से छह माह बांस के बने चचरी और छह माह नाव पर ग्रामीणों का आवागमन होता है। सिकटी-कुर्साकांटा के बीच बकरा नदी में बने पड़रिया पुल उद्घाटन के पहले ही ध्वस्त हो गया। अब इस होकर लोग नाव या फिर चचरी के सहारे आवाजाही करते हैं। हां विकल्प के तौर पर चुनाव से ठीक पहले तीरा घाट पर पुल का शिलान्यास किया गया जहां इस समय सड़क नही है अब यह पुल और उसके स...