दुमका, जनवरी 14 -- दलाही, प्रतिनिधि। मासलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दलाही स्थित प्रसिद्ध नूनबिल माता परिसर के गर्म कुंड में मकर स्नान को लेकर बुधवार अलसुबह से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुचे और गर्म कुंड में स्नान व पुराने वस्त्र त्याग कर नया वस्त्र धारण कर पुष्प, बेलपत्र, अगरबत्ती, सिंदूर और मुख्य प्रसाद नमक अर्पित कर माता नूनबिल का विधिवत पूजन कर परिजन और क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि कामना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...