नई दिल्ली, अगस्त 30 -- महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएँ अक्सर समाज में छुपी रहती हैं। खासकर पीसीओडी, अनियमित मासिक धर्म, बांझपन, सिस्ट, स्तन की गांठें और अन्य स्त्री रोग ऐसी बीमारियाँ हैं जिनके बारे में महिलाएँ झिझक के कारण खुलकर चर्चा नहीं कर पातीं। ऐसे समय में कानपुर की प्रसिद्ध होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. मधुलिका शुक्ला महिलाओं के लिए एक आशा की किरण बनकर सामने आई हैं। उनका नूतन होम्योपैथिक क्लिनिक (Nutan Homeopathy Clinic), आवास विकास, केशव वाटिका, कानपुर और आस पास के क्षेत्रो में एक जाना-माना नाम बन चुका है।शुरुआत और उद्देश्य डॉ. मधुलिका शुक्ला ने 2016 में नूतन होम्योपैथिक क्लिनिक की स्थापना की। उनका उद्देश्य सिर्फ दवाइयाँ देना नहीं, बल्कि मरीजों की जिंदगी में विश्वास और नया हौसला जगाना तथा होम्योपैथी को जन जन और घर घर तक पहुंचना थ...