कौशाम्बी, जनवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता नूतन वर्ष के प्रथम दिन तथागत की तपोभूमि हर्षोल्लास में डूबी रही। शक्तिपीठ कड़ा धाम समेत सभी ऐतिहासिक-धार्मिक स्थलों पर भीड़ उमड़ी। जगह-जगह पार्टियों का आयोजन हुआ। एक-दूसरे को बधाई देकर लोगों ने नए साल की खुशियां साझा कीं। बधाइयों व विभिन्न तरह के आयोजनों का दौर पूरे दिन चलता रहा। दोआबा के युवाओं को नए साल का शिद्दत से इंतजार था। यह दिन आया तो वह खुद को खुशी का इजहार करने से रोक नहीं पाए। युवाओं की ओर से 31 दिसंबर की शाम से ही जश्न मनाए जाने का दौर शुरू कर दिया गया। कहीं बाटी-चोखा तो कहीं पनीर या मशरूम आदि की पार्टी हुई। होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर भीड़ देखने को मिली। घड़ी ने रात के 12 बजाए तो युवा व बच्चों की टोली सड़क पर उतर आई। इसके बाद आतिशबाजी का दौर घने कोहरे के बीच करीब घंटे भर तक चलता रहा। स...