भदोही, जनवरी 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नूतन वर्ष की स्वागत में पूरा जिला जश्न में डूबा रहा। धूम-धड़ाके के बीच देर शाम से ही न्यू ईयर का बधाई संदेश सोशल मीडिया पर तैरने लगा। डीजे की धुन पर मस्त मगन हुए लोग नए साल को लेकर खास उत्साहित रहे। दुकानों व प्रतिष्ठानों पर अंधेरा होते ही रंगीन लाइटों की रोशनी बिखरने लगी थी। हर तरफ लोग न्यू ईयर को अपने अंदाज में मनाने की तैयारी करते रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटलों व ढाबों पर दावतों का दौर चलता रहा। एडवांस बुकिंग कर लोग अपास में खुशी साझा करते रहे। रात बारह बजे के बाद आतिशबाजी करने के लिए युवक आतिशबाजी को पटाखा की खरीदारी करते नजर आए। बड़े-बुजुर्गों के लिए साल तो बच्चों के लिए कपड़ों की खरीदारी करते रहे। शीत के मध्य नए साल का जश्न हर तरफ धूम मचाता रहा। ज्ञानसरोवर तालाब तट पर भी दोपहर से देर शाम ...