कौशाम्बी, दिसम्बर 31 -- मंझनपुर, संवाददाता नए साल का जश्न मां रत्नावली की नगरी यानि कौशांबी में 31 दिसंबर की शाम से ही प्रारंभ हो गया। युवाओं की मौजूदगी से होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट आधी रात तक गुलजार रहे। इस दौरान युवाओं ने जमकर मौज-मस्ती की। जैसे ही घड़ी ने रात के 12 बजाए, युवाओं ने आतिशबाजी कर नए साल का इस्तकबाल किया। शहरी क्षेत्रों में जगह-जगह पार्टी का आयोजन हुआ तो गांवों में युवाओं ने बाटी-चोखा का लुत्फ उठाया। दोआबा के युवाओं को नए साल का सिद्दत से इंतजार था। यह दिन आया तो खुद को खुशी का इजहार करने से कोई रोक नहीं सका। देखा गया कि खासकर युवाओं ने पार्टियों का आयोजन करने की तैयारी पहले से ही कर रखी थी। होटल व रेस्टोरेंट बुक कर दिए गए थे। बाकायदे खाने का मीनू भी तय कर दिया गया था। शाम ढलते ही युवाओं की टोली पार्टी के निर्धारित स्थलों पर...