नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- संजीव कुमार और हेमा मालिनी के अफेयर के बारे में हर कोई जानता है। नूतन के साथ भी उनकी नजदीकियां थीं। जब नूतन के पति को इस बारे में पता चला तो हंगामा हो गया। नूतन को सबके सामने संजीव को थप्पड़ मारना पड़ा था जबकि दोनों वाकई अफेयर में थे। संजीव कुमार के जीन्स में हार्ट की बीमारी थी। उन्हें आभास था कि ज्यादा नहीं जिएंगे। इसलिए शादी नहीं करना चाहते थे हालांकि प्यार में पड़ने से खुद को नहीं रोक पाए।देवी के शूट पर शुरू हुआ था रिश्ता संजीव कुमार की बायोग्राफी लिखने वाले हनीफ जावेरी और जिग्ना विकी लालवानी के यूट्यूब चैनल पर थे। उन्होंने उस घटना का जिक्र किया जब नूतन ने संजीव कुमार को थप्पड़ मार दिया था। हनीफ बोले, 'देवी फिल्म की शूटिंग के दौरान ये अफेयर शुरू हुआ। दोनों के दिलों को जोड़ने का काम फिल्ममेकर मधुसूदन राव ने किया...