गया, अप्रैल 4 -- शहर के वार्ड संख्या 37 नूतन नगर के कोने पर नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। नाली का पानी सड़क पर बहने से ना सिर्फ स्कूली बच्चे बल्कि शुक्रवार को छठ घाट पर जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर इस तरह से पानी बह रहा है कि लोगों को पैदल चलना मुश्किल है। उन्हें नाली के पानी से ही गुजर कर जाना है। ऐसे में लोगों ने कहा कि घर से स्नान कर छठ के लिए निकले नाली के पानी से गुजरने से आस्था को ठेस पहुंचा है। ऐसी ही रहती है स्थिति स्थानीय दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि यह इलाका सबसे पॉश इलाका माना जाता है। यहां से निगम को अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है। इसके बावजूद यह हाल है। यह आज का नहीं बल्कि अक्सर यहीं हाल देखने को मिलेगा। बारिश के दिनों में तो इधर लोग आना नहीं चाहते है। दुकानदारी मंदा पड़ जाता है। इसके लिए ना सिर्...