देवरिया, दिसम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट आवंटन में किए गए धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर की अग्रिम जमानत के लिए देवरिया जिला जज के यहां शनिवार को याचिका दाखिल कर दी गई। 23 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई होगी। बता दें कि इस मामले में यूपी के चर्चित पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर इस मामले में देवरिया जेल में बंद हैं। लखनऊ के गोमतीनगर के विराम खंड निवासी अमिताभ ठाकुर ने 1999 में देवरिया में एसपी रहने के दौरान पत्नी नूतन के नाम से औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट खरीदा था। प्लाट खरीदने के दौरान नूतन ठाकुर की जगह नूतन देवी व पति का नाम अमिताभ ठाकुर की जगह अभिजात लिखा गया। सितंबर 2025 में इस मामले में लखनऊ के ताल कटोरा थाने में केस दर्ज हुआ था। इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की गई।...