घाटशिला, अप्रैल 20 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ नूतनगढ़ मां रंकणी मंदिर कमेटी द्वारा 24 प्रहर हरि नाम संकीर्तन के लिए आज कलश यात्रा निकाली गई । गांव के तालाब से 201 महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा पवित्र जल कलश में भरकर माथे पर रखकर गांव का परिभ्रमण किया गया, तथा हरी नाम संकीर्तन स्थल पर ले जाकर कलश की स्थापना की गई । इसके साथ ही गंधदिवश का शुभारंभ किया गया । रविवार से हरि नाम संकीर्तन प्रारंभ होगा। जिसमें घाटशिला पुरुष संप्रदाय ,अष्टमी कुमारी महिला संप्रदाय झालदा पुरुलिया पश्चिम बंगाल, समीर दल महिला संप्रदाय सिलदा , श्याम सुंदर पुरुष संप्रदाय चन्दाबिला, पुरुष संप्रदाय गीधनी, सांकराईल कृष्ण बलराम संप्रदाय बिनपुर ,पियाली दास भोग कीर्तन डेवरा पश्चिम बंगाल की टीम के द्वारा हरि नाम संकीर्तन पूरा किया जाएगा। प्रांगण में मूर्तियों का निर्माण जनता मूर्ति...