चंडीगढ़, सितम्बर 22 -- नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने शनिवार देर शाम कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच विधायक को उनके भादस स्थित आवास से गुरुग्राम निवास पर शिफ्ट किया। इस दौरान दर्जनों पुलिस वाहनों का काफिला मौजूद था। विधायक को धमकियां मिली हैं और उनकी रेकी की गई है, जिसमें उनकी गाड़ियों के नंबर तक जुटाए गए हैं।14 से 16 स्वैट कमांडो तैनात हालांकि विधायक मामन खान ने धमकी की बात की पुष्टि नहीं की लेकिन उन्होंने सुरक्षा बढ़ाए जाने की बात स्वीकार की है। विधायक की सुरक्षा में अब 14 से 16 स्वैट कमांडो तैनात किए गए हैं। पुलिस ने उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। एक बड़ी आपराधिक गैंग के विधायक को ट्रैक करने की खुफिया जानकारी मिली थी,...