फरीदाबाद, अक्टूबर 26 -- फरीदाबाद/नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से नूंह स्थित कमेड़ा और राओली बांध की विशेष मरम्मत कराई जाएगी। इसे लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नूंह क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था में दोनों बांधा का काफी महत्व है। यहां से गुजरने वाली नहरें आसपास के खेतों में पानी पहुंचाने का काम करती हैं। लेकिन कमेड़ा और राओली बांध पर लगे गेट और गियरिंग सिस्टम लंबे समय से जंग और घिसावट की वजह से खराब हालत में हैं। गेटों के सही तरीके से नहीं खुलने और बंद होने से पानी का प्रवाह बाधित हो जाता है। इससे सिंचाई के लिए खेतों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कई बार गियर फंस जाने से कर्मचारियों को गेट खोलने में भी काफी मशक्कत करनी ...