फरीदाबाद, अगस्त 13 -- नूंह, संवाददाता। राजस्थान सीमा से लगते गांव मुड़ाका में मंगलवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे कार को हटाने को लेकर दो युवकों के बीच हुई कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों समुदायों की ओर से एक दूसरे पर पथराव किया गया। तीन बाइक और एक दुकान में आग लगा दी गई। झड़प में करीब दस लोग घायल हो गए। पांच थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका के गांव मुड़ाका में मंगलवार को युवक इसरा कार खड़ी कर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। उसी समय गांव का समय सिंह बाइक से वहां पहुंचा और रास्ता साफ करने को कहा। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि बात इतनी बढ़ गई कि इसरा ने कार से उतरकर कोल्ड ड्रिंक की कांच की बोतल सीधे समय सिंह के सिर पर दे मारी। बोतल के वार से समय का सिर फट गया और खून बहने ल...