फरीदाबाद, अगस्त 25 -- नूंह। जिले में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 शुरू किया जाएगा। सोमवार को उपायुक्त अखिल पिलानी ने अधिकारियों के साथ इसकी तैयारियों की बैठक की। यह अभियान सात नवम्बर तक 11 सप्ताह तक चलेगा और इसका उद्देश्य नागरिकों में सफाई की आदत विकसित करना है। उन्होंने विभागों को मिलकर काम करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जनभागीदारी पर जोर उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि स्वच्छता केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और आदत बननी चाहिए। सफाई कार्य गांव और शहर की गलियों तक नियमित रूप से पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों, पंचायतों, एनजीओ और बाजार संघों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। अभियान के दौरान जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाकर आमजन को जोड़ा जाए ताकि सफाई का संदेश हर घर तक पहुंचे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि ...