फरीदाबाद, अगस्त 7 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। ग्राम पंचायत हथनगांव में रिकॉर्ड और पैसों की अनियमितता पाए जाने पर सरपंच और ग्राम सचिवों को निलंबित कर दिया है। उन पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है। बुधवार को जारी बयान में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने यह जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि ग्राम पंचायत हथनगांव में बीते चार महीनों में कार्यरत रहे ग्राम सचिवों और वर्तमान सरपंच माजिद खां के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन सभी पर पंचायत रिकॉर्ड, सरकारी योजनाओं और वित्तीय मामलों में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं। जांच के दौरान ग्राम सचिवों ने रिकॉर्ड देने में सहयोग नहीं किया, जिसे गंभीर लापरवाही माना गया। इसके आधार पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सभी सचिवों को चार्जशीट कर निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। सरपंच माजिद खां को पंचाय...