गुरुग्राम, मई 4 -- हरियाणा के नूंह जिले में एक सरकारी स्कूल के टीचर ने स्कूल परिसर में जहर खाकर जान दे दी। उसके पास से मिले 8 पेज के सुसाइड नोट में 8 शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के नूंह जिले के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक शिक्षक ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मौके से आठ पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें मृतक शिक्षक ने खोरी खुर्द गांव स्थित स्कूल में अपने सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सदर तौरू थाने में सुसाइड नोट में नामजद आठ शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी जिले के माजरा गांव निवासी जयपाल (48) खोरी खुर्द गांव के सरकारी स्कूल में जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) क...