फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- नूंह। उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद कॉन्फ्रेंस हॉल में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें नीति आयोग द्वारा तय पांच आयामों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचे पर चल रही योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने अधिकारियों को परियोजनाओं को तय समय मे पूरा करने के आदेश दिए। उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का वास्तविक मूल्यांकन तभी संभव है जब लाभार्थी को सीधा फायदा मिले। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के समय पर पंजीकरण, बच्चों के पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी और कुपोषण पर नियंत्रण के निर्देश दिए। साथ ही, वयस्कों में डायबिटीज और हाईपरटेंशन की नियमित जांच को अनिवार्य बताया। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का काम केवल ...