फरीदाबाद, अप्रैल 12 -- नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। शनिवार को नूंह के शाहपुर खेड़ा गांव में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जब दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से घर लेकर पहुंचा। यह शादी धूमधाम से संपन्न हुई। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो दिनभर खूब वायरल हुई। हालांकि आपका हिन्दुस्तान अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के अनुसार हथीन निवासी एक युवक की इच्छा थी कि वह अपनी बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाए और दुल्हन को भी इसी अंदाज में विदा कराए। जब उन्होंने यह बात अपने पिता से कही, तो बेटे की खुशी के लिए उन्होंने छह लाख रुपये खर्च कर हेलीकॉप्टर बुक कर दिया। हेलीकॉप्टर जिला नूंह के एक गांव में पहुंच गया। इसके साथ ही युवा ने अपनी शादी को यादगार बना दिया। जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव पहुंचा, उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ ...