फरीदाबाद, मई 26 -- नूंह। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के तहत नूंह जिले में पीटीआई और डीपीई के लिए तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यह शिविर 28 मई तक ब्लॉक स्तर पर चलेगा। आयुष विभाग के अधिकारी डॉ. यशबीर गहलावत ने बताया कि प्रशिक्षण में योग प्रोटोकॉल सिखाया जा रहा है, ताकि 21 जून को पुलिस लाइन, नूंह में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सुबह योग करना शरीर को ऊर्जावान और तनावमुक्त बनाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...