फरीदाबाद, मई 22 -- नूंह। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विभागों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। 21 जून को जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन में होगा। इससे पहले 1 जून से प्रशिक्षकों के लिए और 5 जून से स्कूली बच्चों व कर्मचारियों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। 20 जून को योग मैराथन होगी और 19 जून को रिहर्सल की जाएगी। सभी विभागों को साफ-सफाई, सुरक्षा, जलपान जैसी व्यवस्थाएं संभालने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...