फरीदाबाद, मई 27 -- नूंह। नूंह जिले में मंगलवार को पढ़ेगा मेवात-बढ़ेगा मेवात थीम पर मेधावी विद्यार्थियों और स्कूलों को सम्मानित किया गया। समारोह में टॉप करने वाले छात्रों और अच्छे रिजल्ट देने वाले स्कूलों को शील्ड और सर्टिफिकेट दिए गए। मेवात विकास अभिकरण (एमडीए) और शिक्षा विभाग की ओर से यह कार्यक्रम राजकीय मेडिकल कॉलेज नूंह के सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक मुख्य अतिथि रहे। समारोह में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले 50-50 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही, 12वीं में 75% से अधिक और 10वीं में 80% से ज्यादा परिणाम देने वाले 55 राजकीय स्कूलों को भी शील्ड और सर्टिफिकेट दिए गए। अतिरिक्त उपायुक्त मलिक ने कहा कि जिला प्रशासन शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों पर विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंन...