फरीदाबाद, फरवरी 13 -- नूंह। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नूंह पुलिस ने गुरुवार को शांति कमेटी की बैठक आयोजित की। जिसमें सभी धर्मों के लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और नशा मुक्ति में सहयोग करने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने कहा कि नूंह की पहचान हिंदू-मुस्लिम सौहार्द से है और इसे कायम रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन पशु तस्करी, सायबर अपराध और नशा तस्करी पर पूरी तरह सतर्क है। बैठक में पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, ताहिर हुसैन, पवन गुप्ता, शहिदा खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...