नूंह, सितम्बर 28 -- नूंह में शनिवार को भारी बवाल खड़ा हो गया। पुन्हाना थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में शनिवार को पंजाब से लाई गई एक संदिग्ध गाड़ी के मामलें की जांच करने पहुंची तावड़ू और पुन्हाना सीआईए की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इस दौरान हवा में गोलियां चला दीं। इस दौरान कई पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए और चार-पांच पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन महिलाओं समेत 13 आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में डीएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि पुलिस टीम जैसे ही इंदाना गांव में मुख्य आरोपी और पूर्व जिला पार्षद आजाद के घर पहुंची, तो आजाद ने पुलिस पार्टी को देखते ही जान से मारने की नीयत से उन पर सीधी गोली चला दी। इसके बाद वह वहां से भाग खड़ा हुआ। घर पर मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों ...