फरीदाबाद, अगस्त 12 -- नूंह। नूंह में खुल रहे बूचड़खानों को बन्द करवाने का विरोध तेज हो गया है। इसको लेकर सोमवार को फिरोजपुर झिरका में पंचायत हुई। जिसमें बूचड़खाने बंद होने तक आंदोलन जारी रखने का फैसला किया गया है। साथ ही नए बूचड़खानों की एनओसी रोकने और पुराने को नियमों के अनुसार चलाने की मांग उठी। मेवात संयुक्त संघर्ष समिति की तरफ से आयोजित पंचायत में नेता, समाज सेवी, धर्म गुरुओं ने हिस्सा लिया। अगली पंचायत गांव मांदीखेड़ा में होगी। चार घण्टे चली पंचायत, 36 बिरादरी ने लिए हिस्सा सोमवार को फिरोजपुर झिरका के मेव भवन में मेवात संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सुबह 11 बजे से चार घंटे लंबी पंचायत हुई। नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अर्जुनदेव चावला की अध्यक्षता में आयोजित इस पंचायत में 36 बिरादरी के प्रतिनिधि, मौलाना, मुफ्ती, सरपंच और हजारों लोग पहु...