फरीदाबाद, जुलाई 17 -- नूंह। जिले में लगातार बारिश और जलभराव को देखते हुए उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने नागरिकों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। तालाबों और जलाशयों पर जाने पर भी रोक लगा दी गई है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि लोग बिना जरूरत जलभराव वाले इलाकों में न जाएं और बच्चों व मवेशियों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम नंबर 01267-299625 और व्हाट्सएप नंबर 90503-17480 पर किसी भी आपात स्थिति की सूचना दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को नहरों, तालाबों और जोहड़ों के पास न जाने दें। जिलाधीश ने नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत सभी जलाशयों के पास जाने, तैरने और मछली पकड़ने जैसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है। आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...