फरीदाबाद, जुलाई 17 -- नूंह। देश के पिछड़े जिले नूंह में बारिश आफत बनती जा रही है। पानी निकासी का माकूल बन्दोबस्त नहीं होने से काफी जगह जलभराव हो गया। खेतों से लेकर सरकारी दफ्तरों के परिसर तालाब में तब्दील हो रहे हैं। लोगों के लिए ऐसे हालात में खेत और दफ्तरों में जाना चुनौती बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जिले के मुख्यालय नूंह शहर में पानी निकासी के लिए सीवर लाइन और नाले तो बनाए हैं, लेकिन इनका आगे निकास नहीं है। जिस वजह से पानी शहर में ही रहता है। सफाई नहीं होने की वजह से सीवर लाइन और नाले गन्दगी से अटे हुए हैं। बारिश का पानी शहर में भी भर रहा है। नतीजतन अब तक हुई बारिश के चलते जगह-जगह तालाब बनने शुरू हो गए हैं। जिससे लोगों की आवाजाही तो प्रभावित हो रही है साथ ही मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। नूंह शहर में ...